लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हो रहे पांचवें चरण के लिए 49 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है ।लोकसभा चुनाव 2024 में अब तक सभी मतदान केंद्रों पर लगभग 66.95% मतदान हुआ है. चल रहे आम चुनावों के पहले चार चरणों के दौरान लगभग 45 करोड़ 10 लाख लोग पहले ही मतदान कर चुके हैं.
read more : CG Lokshabha Elections 2024: चुनाव-प्रचार में जुटे भाजपा और कांग्रेस, 4 जून को होगा प्रचार का असली असर
चरण-5 में जिन 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान हो रहा है उसमें बिहार, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. इस चरण में मुंबई, ठाणे, लखनऊ जैसे नगरों में मतदान हो रहा है.मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है और शाम 6 बजे खत्म होगा. हालांकि वोटिंग खत्म होने का समय संसदीय क्षेत्र (पीसी) के अनुसार अलग-अलग हो सकता है. 8.95 करोड़ से अधिक मतदाताओं में 4.69 करोड़ पुरुष, 4.26 करोड़ महिला और 5409 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.चरण 5 के लिए 85+ साल के 7.81 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता, 100 वर्ष से अधिक आयु के 24,792 मतदाता और 7.03 लाख दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाता हैं, जिन्हें अपने घर से ही आराम से मतदान करने का विकल्प दिया गया है.
केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान शुरू
लोकसभा चुनाव 2024 का पांचवें चरण में 20 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. 5वें चरण के मतदान की सबसे अहम बात यह है कि इसमें राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित चार केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला होगा। आज लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिशा की पांच, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, जम्मू कश्मीर की एक, लद्दाख की एक सीट पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, चिराग पासवान, राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य, उमर अब्दुल्ला और पीयूष गोयल जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं जिनके क्षेत्र में वोटिंग हो रही है।