हफीज़ खान.राजनांदगांव। CG NEWS : कोलाहल अधिनियम को लेकर राजनांदगांव पुलिस अब सजग हो गई है। शहर में देर रात तक अधिक आवाज में डीजे, धुमाल बजाने वालों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साउंड सिस्टम और वाहन जब्त किया है वहीं इनके संचालकों के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
राजनांदगांव शहर में बीते शनिवार- रविवार की दरम्यानी रात्रि में तेज आवाज में डीजे साउण्ड सिस्टम और धुमाल बजाने वाले संचालकों के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है और डीजे , धुमाल सहित तीन 407 पिकअप वाहन, साउण्ड सिस्टम, डिस्को लाईट जब्त किया है।
इस मामले में कोतवाली टीआई एमान साहू ने कहा कि डीजे संचालकों एवं धुमाल पार्टियों के द्वारा जिला प्रशासन के बगैर अनुमति के आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए देर रात्रि तक अत्यधिक आवाज में डीजे साउण्ड सिस्टम और धुमाल बजाया जा रहा था जिससे शहर के आम रहवासियों को काफी परेशानियां हो रही थी। जिसपर ये कार्रवाई की गई है।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद डीजे,धुमाल, साऊंड सिस्टम संचालकों में हड़कंप है। शहर में आये दिन कई जगहों पर देर रात तक तेज आवाज़ में डीजे बजाया जाता है। कई बार शिकायत के बाद भी उनपर कार्रवाई नहीं होती है। अब पुलिस द्वारा एक ही दिन में तीन साऊंड सिस्टम की जब्ती कार्रवाई से उम्मीद है कि पुलिस इसी तरह सजग होकर आगे भी कार्रवाई करेगी।