रायपुर। कोरोना संक्रमण के बीच विधानसभा उपचुनाव को लेकर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के हक में निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले को कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए राहत का विषय कहा जा सकता है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार, अगर ड्यूटी के दौरान कोविड संक्रमण से किसी कर्मचारी की मौत होती है तो उसके परिजनों को 30 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाएगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि संसदीय निर्वाचन, विधानसभा निर्वाचन और समय-समय पर होने वाले उपनिर्वाचन में ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारी और कर्मचारी की कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को छत्तीसगढ़ राज्य अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि 30 लाख रुपए दी जाएगी।