नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण काल को 10 माह से अधिक समय हो चुका है। इस दौरान देश में करीब 72 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं, तो एक लाख 10 हजार के करीब लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस खतरनाक महामारी से निजात पाने के लिए देश के साथ पूरी दुनिया बेताब है, जिसकी वजह से दुनियाभर के देशों में कोरोना वैक्सीन पर काम चल रहा है।
इस बीच भारतवंशियों के लिए एक राहत की खबर आज निकलकर सामने आई है कि नए साल की शुरूआत के साथ ही कोरोना वैक्सीन भारत के हाथ में होगी। इस मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 400 से 400 मिलियन डोज वैक्सीन के तैयार किए जा रहे हैं और जुलाई 2021 तक देश के करीब 25 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो जाएगा।
डाॅ. हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीनेशन का सिलसिला टूटेगा नहीं, बल्कि जब तक 25 करोड़ लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा, उस दौरान उतनी ही मात्रा में वैक्सीन के और डोज तैयार किए जा सकेंगे। इससे देशभर में लोगों तक कोरोना का वैक्सीन पहुंच जाएगा।
हम सबको उम्मीद है कि जैसे नया वर्ष प्रारंभ होगा उसके बाद हमें कभी भी वैक्सीन मिलने की संभावना हो जाएगी। उम्मीद है कि जुलाई तक हम देश में 400-500 मिलियन डोसेज वैक्सीन उपलब्ध कराकर देश की 20-25 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की क्षमता रख पाएंगे: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन pic.twitter.com/sWftMGuKuX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2020