आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मुकाबले तय हो चुके हैं. बीते शनिवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी और आखिरी टीम बनी थी। आज रॉयल चैलेंजर्स (RCB) की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगी. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब बेंगलुरु एलिमिनेटर मैच के फेर में फंसी है. RCB आज तक 3 बार एलिमिनेटर मैच खेली है, जिसमें से उसे केवल एक बार जीत नसीब हुई है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लीग स्टेज में 14 मैचों में से 8 मैचों में जीत हासिल की और 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं, एक मैच बारिश के चलते रद्द रहा। बता दें राजस्थान ने इस सीजन की शुरुआत काफी शानदार अंदाज में की थी। उसके 9 मैचों में से 8 मैच जीते थे। लेकिन इस पिछले 5 मैचों में उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उसने ये 5 मैच मई के महीने में ही खेले हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मई में एक भी हार नहीं मिली है। उसने इस सीजन के 6 मैच मई में खेले हैं और सभी मैच जीते हैं। हालांकि आरसीबी की शुरुआत काफी खराब रही थी। उसने शुरुआत 8 मैचों में से 1 मैच में ही जीत हासिल की थी।
IPL 2024 के प्लेऑफ का शेड्यूल:
एलिमिनेटर: आरसीबी बनाम राजस्थान रॉयल्स, 22 मई, अहमदाबाद
क्वालीफायर-2: क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर की विजेता टीम, 24 मई, चेन्नई
फाइनल – एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई, 26 मई
मैच का टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा?
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर होगी।
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट प्लेयर- नंद्रे बर्गर।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज। इम्पैक्ट प्लेयर- स्वप्निल सिंह।