जांजगीर-चांपा | The bullies snatched away the poor Home: प्रधानमंत्री आवास योजना में चला दबंगों का बुलडोजर, गरीब के एक छोटे से आशियाने का दबंगों ने उड़ा दिए परखच्चे मामले में बार-बार शिकायत के बाद भी अब तक नहीं हुई दबंगों ऊपर कार्यवाही मास्षिक तनाव में जीने को मजबूर है एक गरीब परिवार।
इस लाचार और भ्रष्ट सिस्टम की करतूत को साफ़ बया कर रहा है, जी हा ये मामला कही और का नहीं बल्की छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले एक छोटे से गांव मेऊभाठा का है, जहां 2018-19 में एक गरीब परिवार शंकर साहू और उनके पिता को प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत् आवास एलॉट हुआ था जिसे शंकर साहू द्वारा विगत 70 सालो से काबिज शासकीय भूमि में अपना आवास बनाया था, जिसे गांव के दबंग पंचराम साहू और उनके अन्य सहयोगी साथी द्वारा दबंगई पूर्वक थोड़ा गया है, साथ ही साथ उस भूमि में लगे सैकड़ो हरे भरे पेड़ को भी काट दिया गया, जब इस बात का विरोध शंकर साहू और उनके परिवार द्वारा किया गया तो पंचराम साहू और उनके द्वारा लाए गए दबंगों द्वारा शंकर साहू और उनके परिवार वालो के साथ मारपीठ किया गया इस दौरान शंकर साहू की एक छोटी सी बच्ची को हाथ भी टूट गया था मामले थाने और विभागीय अधिकारियों से कई बार पार्थी द्वारा शिकायत किया जा चुका है परंतु अब न थाने में उनका एफआईआर लिखा गया न ही मामले में किसी प्रकार का विभागीय जांच किया गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता जिले के अधिकारी अपने कार्यों को लेकर कितने सजग है।
अब देखना यह होगा की खबर चलने के बाद इस प्रकार से प्रधान मंत्री की बातो को अवेलना करते हुआ प्रधान मंत्री आवास योजना को तोड़ने वाले दबंगों ऊपर जिले के प्रशासनीक अधिकारी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री क्या बड़ी कार्यवाही करते है यह अब देखने वाली बात है।