शाह रुख की लाडली बेटी सुहाना खान आज 22 मई को अपना 24वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उनके इस खास दिन पर फैंस, परिवार के लोग और दोस्त उन्हें अलग-अलग अंदाज में बर्थडे विश कर रहे हैं।
सुहाना खान ने बीते साल 2023 में जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। अब वह जल्द ही ‘किंग’ में दिखाई दे सकती हैं। हालांकि, इसकी ऑफिशियल घोषणा अभी नहीं हुई है।
सुहाना किस धर्म का पालन करती हैं?
सुहाना के पिता शाहरुख मु्स्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं, जबकि उनकी मां गौरी हिंदू धर्म से है और यही वजह है कि वह अपने माता-पिता के दोनों धर्मों इस्लाम और हिंदू धर्म का पालन करती हैं।सुहाना इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं और उनका ऑफिशियल अकाउंट Suhana Khan (@suhanakhan2) है।
सुहाना खान के पास कितना पैसा है?
फिल्मों में कदम रखने से पहले से ही सुहाना खान करोड़ों की मालकिन रही हैं। सुहाना का न्यूयार्क में खुद का एक आलीशान घर है। इसके अलावा अलीबाग में भी सुहाना की कुछ प्रॉपर्टी है और कुछ जमीन उन्होंने हाल ही में खरीदी है जिसकी कीमत 10 करोड़ के करीब बताई गई थी। सुहाना खान रेंज रोवर और लेंबोर्गिनी जैसी कारें हैं। अपने डेब्यू से पहले ही एक ब्यूटी प्रॉडक्ट की ब्रांड एम्बेसडर बन गई हैं और मशहूर ब्रांड मेबेलिन का चेहरा हैं। इससे भी सुहाना करोड़ों की कमाई करती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सुहाना के पास करीब 13 करोड़ रुपए है।
सुहाना की बेस्ट फ्रेंड कौन हैं?
सुहाना खान ने क्या पढ़ाई की?
सुहाना खान ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूलिंग की है। वहीं आगे की पढ़ाई उन्होंने इंग्लैंड के एर्डिंग्ली कॉलेज से की है। इसके बाद उन्होंने New York University Tisch School of the Arts से फिल्मों में एक्टिंग के लिए एक साल की पढ़ाई की है।