Dinesh Karthik IPL Retirement : आईपीएल 2024 में कल खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर IPL से बाहर हो गई. वहीं इस मैच के बाद दिग्गज क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है. खेल खत्म होने के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट कोहली समेत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें भावुक विदाई दी.
इन्हें भी पढ़ें : IPL 2024 KKR vs SRH Qualifier 1: हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची किंग खान की KKR, श्रेयस-वेंकटेश ने खेली धुआंधार पारी
इन 6 टीमों के लिए दिनेश कार्तिक ने किया प्रतिनिधित्व
दिनेश कार्तिक ने साल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के साथ शुरुआत की. 2011 में पंजाब किंग्स में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने अगले दो सीजन तक मुंबई इंडियंस के साथ बिताए. फिर वो 2014 में दिल्ली कैपिटल्स में वापसी की और एक साल तक टीम में रहने के बाद दिनेश कार्तिक साल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल हो गए. इसके बाद 2016 और 2017 में गुजरात लायंस के लिए खेले. फिर वो केकेआर टीम में वापस आए, इस टीम का उन्होंने नेतृत्व भी किया. कार्तिक 2022 में एक बार फिर आरसीबी में लौटे और चार सीजन तक खेले.
ऐसा रहा दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर
Dinesh Karthik IPL Retirement दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के करियर में उन्होंने 257 मैच खेले, जिसमें 22 अर्धशतक लगाकर 4842 रन बनाए. कार्तिक आईपीएल के इतिहास टॉप 10 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. कार्तिक ने 147 कैच और 37 स्टम्प भी किए. दिग्गज दिनेश कार्तिक अपने आईपीएल करियर में 135.36 का स्ट्राइक रेट से रन बनाए.