छठे चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 58 सीटों पर वोटिंग जारी है. छठे चरण में कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं।
छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल और बिहार की 8-8, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान होने जा रहा है। मनोज तिवारी, महबूबा मुफ्ती और कन्हैया कुमार समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मतदान किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में मतदान किया
प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान और बेटी मिराया ने मतदान किया
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया ने मतदान किया.
वोटों में हेराफेरी की कोशिश कर रही BJP, बंगाल में TMC का बड़ा आरोप
पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच टीएमसी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. टीएमसी ने कहा है कि बीजेपी वोटों में हेराफेरी की कोशिश कर रही है. बांकुरा में 5 EVM में बीजेपी का टैग मिला है. चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कार्रवाई करे.
कपिल देव, महावीर फोगाट, बबीता फोगाट ने डाला वोट
चरखी दादरी, हरियाणा। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में पूर्व पहलवान महावीर फोगाट और भारतीय पहलवान बबीता फोगाट ने मतदान किया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने अपना मतदान करने के बाद कहा, मुझे बहुत खुशी है कि हम लोकतंत्र में हैं…। लोग अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए सही उम्मीदवार चुनें। यह अधिक महत्वपूर्ण है इससे हमेशा सही लोग आएंगे और देश बेहतर जगह पर जाएगा।
राहुल और सोनिया गांधी ने दिल्ली में डाला वोट
सुबह 9 बजे तक कहां कितने प्रतिशत वोटिंग
- दिल्ली- 8.94 %
- उत्तर प्रदेश- 12.33 %
- हरियाणा- 8.31 %
- बिहार- 9.66
- जम्मू-कश्मीर- 8.89%
- झारखंड- 11.74 %
- ओडिशा- 7.43 %
- पश्चिम बंगाल- 16.54%