मऊगंज. MP News: शातिर अपराधी कानून से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाता है ऐसा ही एक बड़ा चौंकाने वाला मामला मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दुगौली से सामने आया है जिसमें बाल अपचारी को हनुमना पुलिस ने बाल न्यायालय में पेश किया था. लेकिन वह ग्राम पंचायत का पंच निकला बावजूद इसके वह कैसे नाबालिग हो गया इस मामले को लेकर मऊगंज जिले के पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.
आपको बता दें कि अपने आपको नाबालिग बताने वाला वर्ष 2022 में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में अपनी ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 13 से पंच निर्वाचित हुआ था. जिसे हनुमना पुलिस ने 20 मई को प्रतापगंज में 5 किलो प्रतिबंधित गांजा के साथ 02 अपचारी बालकों को हिरासत में लिया था. जिनसे पूछताछ करते हुए पुलिस ने उनसे मिले दस्तावेज के आधार पर एक की उम्र 17 वर्ष और एक की 16 वर्ष उम्र दर्ज करते हुए बाल न्यायालय में दोनों को पेश कर दिया इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक दस्तावेज वायरल हुआ जिसे पुलिस नाबालिग बता रही थी वह ग्राम पंचायत का पंच है पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के द्वारा नाबालिग के तौर पर पेश किए गये दस्तावेजों की जांच करने के निर्देश दिए हैं।