रायपुर. वेतन विसंगति को लेकर जारी आज सत्याग्रह के दूसरे चरण क्रमिक उपवास का दूसरे दिन भी संविदा चिकित्सक उपवास के माध्यम से सत्याग्रह किये। साथ ही वे अपने कर्तव्यों का पालन भी करते रहे। ये चिकित्सक कोविड के महामारी के समय मे अपनी जान की परवाह किये बिना 24 घंटे सातों दिन निरन्तर सेवाएं दे रहे है।
वहीं वेतन विसंगति को लेकर इनका प्रदर्शन जारी है, संविदा चिकित्सक रायपुर की मांग को जायज मानते हुए छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षक संघ ने भी अपना समर्थन दिया है। वहीं जारी विरोध प्रदर्शन सत्याग्रह में अपनी भागीदारी निभाते हुए शासन-प्रशासन से उनकी मांग को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने की मांग की है। इधर इन संविदा डॉक्टरों के 15 दिनों के विरोध प्रदर्शन के बाद अब 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। मेडिकल कॉलेज के डीन की अध्यक्षता में बनी यह टीम संविदा डक्टरों के वेतन विसंगति को को दूर करने के लिए नया प्रस्ताव तैयार करेगी। इस टीम में डीन, अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक और डीएमई के उप संचालक समेत अन्य सदस्य शामिल हैं। टीम गठन के बाद तीन दिन के भीतर नया प्रस्ताव तैयार कर मांगा गया है।जिसको शासन को भेजा जाएगा