मुरैना | MP News: जिले के अंबाह कस्बे के अन्तर्गत अवैध रेत खनन रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। कस्बे के अन्तर्गत आने वाले घाटों पर रेत खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद खुले आम लौड़रों की मदद से खनन करते दिख रहे हैं। रेत खनन माफिया अंबाह क्षेत्र के बीच के पुरा घाट पर बिना किसी डर के लौड़रों की मदद से ट्रैक्टरों की ट्रॉली में रेत भारते नजर आ रहे है.
ऐसा लगता है कि रेत खनन माफियाओं में पुलिस प्रशासन हों या फिर खनिज विभाग के अधिकारियों का भय ही नहीं हैं। शासन के सक्त आदेश होने के बाबजूद भी किस प्रकार खुल्ले आम रेत खनन माफियाओं का आतंक रूकने का नाम नही ले रहा ।
बीच पुरा घाट पर रेत खनन के साथ साथ रेत के डंप भी किए जा रहे हैं लेकिन तारीफ की बात तो ये हैं की चंबल रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली के अलावा रोड़ के किनारे डंप भी नही दिखते क्या?
रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली तेज गति से अंबाह शहर से गांव गांव में सफलाई करते है।
क्या खनिज विभाग के अधिकारियों को जिले प्रशासन में बैठे अधिकारियों के आदेश की परवाह नहीं है?