बीजापुर | CG BREAKING: जिले में बंद का असर नजर नहीं आ रहा है. नक्सलियों ने 10 मई पीडिया में घटना हुई थी जिस पर जिला बंद का आह्वान किया था. जिले में आज आवागमन सुचारू रूप से जारी है वहीं व्यापारिक प्रतिष्ठा ने भी खुले हैं.
नक्सलींयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए मोदकपाल थाना अंतर्गत कादुलनार के पास आदेड़ में गांब में लगे बी एस एन एल टावर कों आग के हवाले किया हैं.टावर के पास जनरेट और अन्य में आग रात कों लगाया गया हैं. जबकि यह टावर पूरे ग्रामीण की सहमति से लगाया गया था. टावर लगाते वक्त काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा बताया जा रहा हैं.
की अंततः ग्रामीणों ने काफी जद्दोजहद के बाद बी एस एन एल टावर लगाने कों अनुमति मिल पाया लेकिन आखिरकार नक्सलीयों ने अपनी लोकेशन कों छुपाने अपने बनाये योजना में सफल करने और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने इसे आग के हवाले किया हैं.वही पुलिस सर्चिंग जारी हैं हैं.
सुरक्षा के दृष्टि पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है.जिसके चलते नक्सली बंद का असर नहीं दिख रहा हैं वही रहागिरो का भय युक्त होकर आना जाना चल रहा हैं.बीजापुर जिले के भोपालपटनम, बीजापुर, भैरमगढ़, आवापल्ली समेत जांगला में खुले हैं प्रतिष्ठाने भी खुले हैं.