रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना पॉजेटिव का आंकड़ा डेढ़ लाख के करीब पहुंच गया है। आज प्रदेश में 2619 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वही 2341 लोग स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज हुए है। आज 9 लोगो ने अपनी जान गवाई है।
इन जिलों से मिले इतने मरीज
प्रदेश में आज भी सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में मिले। रायपुर में कुल 339 नये केस सामने आये हैं। वहीं कोरबा में 202, जांजगीर में 195, रायगढ़ में 189, दुर्ग में 195, बिलासपुर में 146 राजनांदगांव में 146 और बस्तर में 101 नये मरीज मिले हैं। बालोद में 80, बेमेतरा में 34, कबीरधाम में 68, धमतरी में 80, बलौदबाजार में 69, महासमुंद में 94, गरियाबंद में 30, मुंगेली में 29, जीपीएम में 27, सरगुजा में 94, कोरिया में 54, सूरजपुर में 58, बलारमपुर में 43, जशपुर में 22, कोंडागांव में 55, दंतेवाड़ा में 68, सुकमा में 42, कांकेर में 91, नारायणपुर में 9, बीजापुर में 55 नये मरीज मिले है।
आज कुल 2,619 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 2,341 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/enBgKV4gpu
— Health Department CG (@HealthCgGov) October 13, 2020