Heat Stroke : राजस्थान में गर्मी बढ़ने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है। जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर लू लगने से बीएसएफ के एक जावन शहीद हो गया है। अलवर में एक छात्र की मौत हो गई। वहीं केकड़ी जिले में पशु चराने जंगल में गए एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : रायपुर पुलिस ने लॉरेंस और अमन साहू गैंग के चार शूटरों को किया गिरफ्तार, बड़ी साजिश को देने वाले थे अंजाम, सीएम साय ने की सराहना
बीएसएफ की सीमा चौकी भानु पर तैनात जवान अजय कुमार की लू लगने से मौत हो गई। बता दें कि अजय कुमार बीएसएफ की 173वीं वाहिनी में तैनात था, जो पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में सारू गांव का रहने वाला था।
पेट्रोलिंग के दौरान बिगड़ी थी तबीयत
शनिवार को पेट्रोलिंग के दौरान भीषण गर्मी की वजह से अजय की तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई.