मुंबई। अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष और रिचा चड्ढा के बीच आपसी सहमति से मामला रफा-दफा हो गया है। दरअसल, पायल ने रिचा को लेकर आपत्तिजनक बात कही थी। जिसके बाद रिया ने पायल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। वहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दोनों एक्ट्रेसेस को आपस में मामला सुझलाने के लिए दो दिन का समय दिया था।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बॉम्बे हाईकोर्ट में दोनों पार्टियों के साइन के बाद रिचा चड्ढा ने मानहानि केस वापस ले लिया है। पिछली सुनवाई में पायल के वकील ने कहा था कि पायल अपना बयान वापस लेने के साथ माफी मांगने के लिए तैयार हैं।
पिछली सुनवाई में क्या बोले पायल के वकील-
पायल के वकील ने कोर्ट में कहा, “पिछली सुनवाई के बाद रिचा चड्ढा ने एक बयान में कहा वह केस जीत गई हैं। जिसके बाद पायल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। लेकिन फिर भी वह मामले में समझौता करने के लिए तैयार हैं।” कोर्ट ने अपनी सुनवाई में कहा था कि दोनों पार्टी आपस में समझौता करना चाहती हैं तो कर सकती हैं।
जानिए क्या है मामला-
दरअसल, मामला यह है कि एक एक्ट्रेस ने अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते वक्त कई एक्ट्रेस के नाम लिए थे। उन्होंने अनुराग पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जो काम करने के लिए अनुराग के साथ कुछ भी करने के लिए तैयार हैं और यह बात उनसे अनुराग ने कही थी। पायल के इस बयान के बाद रिचा ने मानहानि केस दर्ज कराया था। ऋचा चड्ढा ने पायल के दावों पर कहा था कि एक्ट्रेस के दावे पूरी तरह झूठे हैं। उन्होंने इतने साल फिल्म इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत करके जो नाम कमाया है उसे खराब करना चाहती हैं।