कराची। ACCIDENT BREAKING : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक तेज रफ्तार यात्री बस के टायर फटने से अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में बच्चों और महिलाओं सहित 28 लोगों की मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बस तुर्बत से बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा जा रही थी। क्वेटा से लगभग 700 किलोमीटर दूर वाशुक शहर के पास बस गड्ढे में गिर गई।
अधिकारियों के हवाले से बताया कि यात्री बस का टायर फटने की वजह से हादसा हुआ है। हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई और करीब 22 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए बसिमा के सिविल अस्पताल भेजा गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और लोगों को रेस्क्यू किया।