छत्तीसगढ़ में नौतपा के बीच कई इलाकों में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ी रही है. भीषण गर्मी के बीच अब एक राहतभरी खबर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि इस बार तय समय से पहले ही मानसून केरल में दस्तक दे सकता है. इसकी के साथ छत्तीसगढ़ में भी प्री मानसून की बरसात जल्द हो सकती है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 16 जून को मानसून छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एंटर कर सकता है. इसके साथ ही 21 जून को मानसून के अंबिकापुर में प्रवेश करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में एक्टिव होने का अनुमान है.मानसून ने केरल के कुछ हिस्सों में दस्तक दे दी है. खास बात यह है कि मौसम विभाग के अनुमान से एक दिन पहले ही मानसून केरल पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने 31 मई तक मानसून के केरल पहुंचने का अनुमान लगाया था. इस बार समय से पहले ही केरल में बरसात शुरू हो गई. कुछ दिनों तक यहां प्री मानसून की बारिश हुई. समय से पहले मानसून के पहुंचने के अच्छा संकेत भी माना जाता है.देखा जा रहा है कि पिछले साल की तुलना में मानसून प्रदेश में कुछ दिन पहले ही प्रवेश कर रहा है. फिलहाल प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है.