एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में धुआंधार तेजी देखने को मिली। इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं।BSE Sensex 2,622 अंक या 3.5 प्रतिशत उछलकर 76,583 के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जबकि NSE Nifty 50 807 अंक चढ़कर 23,337 के स्तर पर पहुंच गया।
भारतीय शेयर बाजार में पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन से जारी गिरावट पर शुक्रवार (31 मई) को ब्रेक लग गई और बाजार चढ़कर बंद हुआ था।तीस शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार को मजबूती के साथ 74,208 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह ऊपर में 74,478.89 और नीचे में 73,765.15 तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 0.10 प्रतिशत या 75.71 अंक चढ़कर 73,961.31 पर बंद हुआ।इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.19 प्रतिशत या 42.05 अंक की बढ़त लेकर 22,530.70 के लेवल पर बंद हुआ।
इन शेयरों में दिखी तेजी
सेंसेक्स पर पावर ग्रिड, एलएंडटी, एनटीपीसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के नेतृत्व में सभी स्टॉक हरे निशान में कारोबार करते दिखे। इन शेयरों में 3 फीसदी से 7 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।व्यापक बाजारों में, निफ्टी स्मॉलकैप 2.73 प्रतिशत बढ़ा जबकि मिडकैप 2.5 प्रतिशत उछला।क्षेत्रीय आधार पर, व्यापक आधार वाली रैली का नेतृत्व Nifty PSU Bank इंडेक्स (5 प्रतिशत ऊपर), Nifty Realty (4 प्रतिशत), और Nifty Bank (3 प्रतिशत) ने किया।