जम्मू कश्मीर। कोरोना काल में लोगों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। त्योहारी सीजन के देखते हुए उत्तर रेलवे की ओर से जम्मू-कटड़ा के लिए चलाई जाने वाली विशेष ट्रेनों को फिलहाल रद्द रखने का फैसला लिया है। रेलवे ने पंजाब और हरियाणा में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए ट्रेनों का प्रस्तावित शेड्यूल वापस ले लिया है। रेलवे ने 15 अक्तूबर से वंदे भारत सहित अन्य दो जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी दी थी।
कृषि बिल के विरोध में जारी किसान आंदोलन के कारण प्रदेश के लिए रेल यातायात पिछले तीन सप्ताह से प्रभावित हो रहा है। यात्री ट्रेन के साथ मालगाड़ी और पार्सल ट्रेन भी चल रही है। नवरात्र पर श्री माता वैष्णो देवी आने वाले भक्तों को सुविधा देते हुए रेलवे ने 15 अक्तूबर से जम्मू और कटड़ा के लिए तीन जोड़ी ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया था, जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली और नई दिल्ली – जम्मू तवी शामिल हैं।
परिचालन की नई तिथि को भी फिलहाल जारी नहीं किया गया है। इस दौरान जम्मू और नई दिल्ली राजधानी ट्रेन भी रद्द रहेगी।
यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
02462-02461 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा- नई दिल्ली, 22439-22440 वंदे भारत
एक्सप्रेस, 02452-02426 नई दिल्ली- जम्मू तवी