Nepanagar News : नेपानगर के नावरा चौकी अंर्तगत 54 वर्षीय किसान छगन लालसिंह की खेत मे कीटनाशक दवाई पीने से मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने बैंक कर्मचारियों पर कर्ज की राशी वसुलने का दबाव बनाने के आरोप लगाए है।
मृतक छगन के पुत्र मुकेश ने बताया कि पिता का नावरा के पास मझगांव मे 4 एकड़ खेत है जिसके लिए छगन ने बैंक ऑफ इंडिया की नावरा शाखा का करीब 4 लाख रुपयो का कर्ज लिया था जिसकी रिकवरी के लिए बैंक से बार-बार नोटिस भेजे जाते थे जिससे मृतक काफी परेशान था। वही दो दिन पहले खेत के कुएं में लगी पानी की मोटर भी जल गई थी जिसे ठीक करने के पैसे भी नही थे जिससे मृतक काफी परेशान चल रहा था, बुधवार सुबह छगन खेत में आया जहाँ उसके द्वारा कोई कीटनाशक पी लिया। परिजनो ने छगन को नीजी वाहन की सहायता से नेपानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक छगन के चार बेटे है जो सभी मजदूरी करके अपना घर चलाते है बैंक से लिए कर्ज के लगातार बढने से छगन तनाव ग्रस्त था। चिकित्सकों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर परिजनो को सौपा वही मामले मे नेपानगर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।