सीएम साय ने कहा, कल दिल्ली में नवनिर्वाचित सांसदों, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक होनी है इसीलिए दिल्ली रवाना हो रहे हैं. उन्होंने कहा इस बार मंत्रिमंडल में हमें मौक़ा मिलना लगभग तय है, लेकिन प्रधानमंत्री जी का एकाधिकार है.
नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए की ऐतिहासिक जीत के लिए जनता का आभार जताया और कहाँ कि केंद्रीय नेतृत्व का निर्णय जो होगा सर्वमान्य होगा.
वहीं प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा, हर्ष का विषय है कि पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे. पूरे देश ने NDA पर भरोसा जताकर पूर्ण बहुमत दिया है. कल सांसदों की बैठक बुलाई गई है.
छत्तीसगढ़ में 10 सीट जीतने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा, छत्तीसगढ़ की जनता ने भरोसा जताया है. जनता के बीच अटूट विश्वास रहा है इसीलिए हमें 10 सीट जीताकर दिया गया है. हम निरंतर मेहनत किए हैं. केंद्रीय नेतृत्व का निर्णय जो होगा सर्वमान्य होगा.