जांजगीर-चांपा । पंचायत के आरोप प्रत्यारोप के इस सिलसिले में फिर से एक बार आकाश सिंह की हुई जीत, धारा 40 के तहत हटाएं जाने के बाद माननीय न्यालयल में पक्ष में सुनावाही के बाद सरपंच पद की हुई वापसी गांव के हर्ष का माहौल।
जी आपको बता दे की दरअसल पूरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसों का है। जिसे शिकायत का गढ़ माना जाता है जहां सरपंच और विपक्ष लोगों द्वारा शिकायत बजियाओ का इस कदर सिलसिला चल रहा है कि पूरे 5 साल शिकायत बाजियो में ही दिन गुजर गए, इसी कड़ी में ग्राम पंचायत भैंसों के सरपंच आकाश सिंह के खिलाफ विपक्षी लोगों ने शिकायत किया था जिसके बाद धारा 40 के तहत उन्हें सरपंच पद से हटाया गया था मगर माननीय न्यायालय में कुछ दिन केश चलने के बाद आकाश सिंह के पक्ष में सुनवाई हुई जिसके बाद ग्राम पंचायत भैंसो में सरपंच के रूप में आकाश सिंह की फिर से वापसी हुई इस जीत के बाद पूरे गांव में हर्ष का माहौल है।
महेंद्र कुमार के साथ भरत सिंह चौहान की रिपोर्ट