रायपुर/बलौदा बाजार। CG BREAKING : बलौदाबाजार में हुए उग्र प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब किया है। प्रदर्शन में कलेक्टरेट में तोड़फोड़ और आगजनी की वारदात हुई थी। जिसमें कलेक्टरेट परिसर के कई भवन जलकर खाक हो गये।
वहीं इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आईजी व कमिश्नर को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब कर घटना की प्रारंभिक जानकारी ली एवं घटना की रिपोर्ट भी मंगाई है।
सीएम ने X पर पोस्ट शर कर लिखा कि-
बलौदा बाजार जिले में उत्पन्न हुई अप्रिय स्थिति पर आईजी व कमिश्नर को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब कर घटना की प्रारंभिक जानकारी ली एवं घटना की रिपोर्ट भी मंगाई है। ज्ञातव्य हो गिरौदपुरी के अमर गुफा मामले में पूर्व में ही न्यायिक जांच हेतु गृहमंत्री श्री विजय शर्मा को निर्देशित किया था, जिसकी घोषणा उनके द्वारा की गई थी। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और सभी से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
बलौदा बाजार जिले में उत्पन्न हुई अप्रिय स्थिति पर आईजी व कमिश्नर को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब कर घटना की प्रारंभिक जानकारी ली एवं घटना की रिपोर्ट भी मंगाई है।
ज्ञातव्य हो गिरौदपुरी के अमर गुफा मामले में पूर्व में ही न्यायिक जांच…
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) June 10, 2024
बता दें कि, छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में गिरौदपुरी में जैतखाम तोड़ने का मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी समेत अन्य मांगों को लेकर को लेकर सतनामी समाज के 10 हजार से ज्यादा लोग अपनी मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। कलेक्ट्रेट का घेराव कर परिसर में खड़ी बाइक और चारपहिया वाहनों में आग लगा दी गई है। इसके साथ ही अधिकारियों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।