रायपुर। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ में तैनात सुरक्षाबल की 10 कंपनियों को भेजे जाने का प्रस्ताव है। इस संबंध में डीआईजी छग सुरक्षाबल ने सभी कंपनियों को निर्देश जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को मतगणना होगी। उपचुनाव की घोषणा होने के साथ सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने 28 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार चुनाव आयोग विशेष सतर्कता बरत रहा है, बुजुर्ग मतदाताओं, कोरोना संक्रमित और कोरोना संदिग्ध मतदाताओं को डाक मतपत्र के जरिए मतदान की सुविधा दी जा रही है। मतदानकर्मी इन मतदाताओं के घर जाकर खुद डाक मतपत्र लेंगे।