जांजगीर चांम्पा प्रार्थी बलवंत सिह चंदेल जो सीसीआई अकलतरा में गार्ड की नौकरी करता है, दिनांक 26/04/2024 को इसकी ड्यूटी रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक थी कि दिनांक 26/04/2024 के रात्रि करीबन 10/30 बजे कुछ अज्ञात 08 से 10 व्यक्ति सीसीआई कुंवारी गेट के पास पानी के लिए लगा लोहे का पाईप को गड्ढा करके निकाल रहे थे तब प्रार्थी एवं अन्य गार्ड मिलकर उन्हे आवाज देकर रोकने की कोशिश किये तब वे लोग आवाज सुनकर वहां से भाग गये।
read more: Janjgir Champa NEWS: हमर पुलिस हमर संग अभियान के तहत : बावन परी का दाव लगाते 07 जुआडीयान चढे जांजगीर पुलिस के हत्थे, मोबाईल, मोटरसाइकिल और नगदी बरामद
कुछ समय बाद करीबन रात्रि 11 बजे प्रार्थी अपने अन्य साथी के साथ आल्हा पेट्रोल पंप के पास सीसीआई माईन्स ऐरिया चेक करने गये थे चेक कर जैसे ही वापस आ रहे थे उसी समय आल्हा पेट्रोल पंप के सामने तरौद चौक तरफ से दो कार में वही अज्ञात 08 से 10 व्यक्ति वापस आये और तुम लोग सीसीआई के गार्ड हो पूछे तब प्रार्थी हां बोले तो वे लोग सुरक्षागार्डो को गंदी गंदी गाली देते हुए सीसीआई ऐरिया में आने जाने से रोकते हो कहकर हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट किये। मारपीट से प्रार्थी व अन्य 04 सुरक्षागार्ड को चोटे आयी है की रिपोर्ट पर अज्ञात 08-10 ब्यक्तियों के विरूद्व अपराध क्रमांक 215/ 2024 धारा 147, 149, 294, 506, 323 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान पूर्व में दिनांक 17.05.2024 को 05 आरोपी एवम 01 विधि से संघर्ष बालक को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। *मामले में आरोपी मनोज कुमार, टंडन रमेश कुमार रात्रे घटना दिनांक से फरार था जिसकी पतासाजी लगातार की जा रही थी जिसे मुखबीर सूचना से आज दिनांक 11.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
महेंद्र कुमार के साथ भरत सिंह चौहान की रिपोर्ट