दिल्ली। केंद्रीय परिवार कल्याण और स्वास्थ्य मंत्रालय ने उच्च स्तरीय केंद्रीय टीमों का गठन किया है। मंत्रालय ने इन टीमों को केरल, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में नियुक्त करने के लिए बनाया है। इन राज्यों में हाल ही में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
The high-level Central teams will support the efforts of the States towards strengthening containment, surveillance, testing, infection prevention and control measures, and efficient clinical management of the positive cases: Government of India https://t.co/A3Pv1NhL0j
— ANI (@ANI) October 16, 2020
ये केंद्रीय टीम राज्यों की कोरोना के प्रबंधन में मदद करेंगी। ये टीमें कंटेनमेंट जोन, निगरानी, कोरोना वायरस के लिए हो रहे टेस्ट, संक्रमण को रोकना और नियंत्रण मापदंड को और मजबूत करने के लिए राज्य सरकारों की मदद करेंगी। इसके अलावा ये टीम पॉजिटिव मामलों के कुशल क्लीनिकल प्रबंधन पर भी फोकस करेंगी।