रायपुर। CM Chandrababu Naidu Oath Ceremony: आंध्र प्रदेश में चंद्राबाबू नायडू आज चौथी बार सीएम पद की शपथ ली है। अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण ने भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चंद्रबाबू नायडू को मुख्यमंत्री और पवन कल्याण को उप मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. CM ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि –
श्री चंद्रबाबू नायडू जी को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और श्री पवन कल्याण जी को उप मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। राज्य में नवगठित एनडीए सरकार में निश्चित ही आंध्र प्रदेश के विकास को नई दिशा मिलेगी। श्री वेंकटेश स्वामी से कामना करता हूँ कि यह राज्य विकास के हर मानकों पर खरा उतरे और लोगों के जीवन में खुशहाली का संचार करें।
श्री चंद्रबाबू नायडू जी को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और श्री पवन कल्याण जी को उप मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
राज्य में नवगठित एनडीए सरकार में निश्चित ही आंध्र प्रदेश के विकास को नई दिशा मिलेगी। श्री वेंकटेश स्वामी से कामना करता हूँ कि यह राज्य विकास के हर… pic.twitter.com/lmu2C8g3Wj
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) June 12, 2024
बता दें पवन कल्याण ने 2014 में जनसेना पार्टी का गठन किया था. इस बार उन्होंने बीजेपी और टीडीपी के साथ चुनाव लड़ा. कल्याण की पार्टी ने 21 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, इन सभी सीटों पर उनके उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.
विजयवाड़ा के केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, तेलंगाना बीजेपी के नेता जी.किशन रेड्डी, रामदास अठावले, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू , नितिन गडकरी, अनुप्रिया पटेल और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के अलावा एक्टर चिरंजीव, रजनीकांत शामिल हुए।