सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के विधायक दल के नेता प्रेम सिंह तमांग ने दूसरी बार सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने गंगटोक के पालजोर स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में तमांग और उनके मंत्रिमंडल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी । एसकेएम की बैठक में तमांग को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया था।अब सिक्किम कैबिनेट मंत्रियों की सूची जारी की गई है
सीएम प्रेम सिंह तमांग के पास गृह और वित्त विभाग वहीं जीटी धुंगेल को स्वास्थ्य विभाग मिलेगा पिंटसो नामग्याल लेप्चा को वन और पर्यावरण विभाग मिला है ।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रेम सिंह तमांग को दी थी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर प्रेम सिंह तमांग को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि वह राज्य की प्रगति के लिए तमांग के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर प्रेम सिंह तमांग को बधाई. उनके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं और सिक्किम की प्रगति के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.