महासमुंद। जिले में सामने आए अवैध रूप से पैसे के लेनदेने के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी ने कोमाखान थाने में पदस्थ आरक्षक छोटे लाल बर्मन को तत्काल बर्खास्त कर दिया है।
अवैध रूप से पैसे के लेनदेन के अलावा प्रधान आरक्षक से दुर्व्यवहार का भी आरोप आरक्षक छोटे लाल बर्मन पर लगा था। बताया जा रहा है कि आरक्षक के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच हुई। जांच के बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई की है।