अफगानिस्तान के जिस बॉलिंग अटैक को बेहद खतरनाक माना जाता है, वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मंगलवार को उसके धुर्रे बिखेर दिए. मेजबान वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के इस आखिरी मैच में 218 रन बनाए. यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा स्कोर है. निकलस पूरन ने इस मैच में 98 रन बनाए.
अफगानिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. लेकिन जब वेस्टइंडीज ने बैटिंग शुरू की तो कभी लगा ही नहीं कि वह टॉस हारकर मैदान पर उतरी है. उसकी ओर से निकलस पूरन ने 53 गेंद पर 98 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 8 छक्के और 6 चौके लगाए. निकलस के पास टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला शतक बनने का मौका था, लेकिन वे आखिरी ओवर में रन आउट हो गए. इस तरह ना सिर्फ निकलस पूरन का शतक का सपना टूट गया, बल्कि टूर्नामेंट का भी पहले शतकवीर पाने का इंतजार बाकी रह गया.वेस्टइंडीज के लिए निकलस पूरन के अलावा जॉनसन चार्ल्स (43), कप्तान रोवमन पॉवेल (26) और शे होप (25) ने बेहतरीन बैटिंग की. वेस्टइंडीज ने इन सबकी मदद से 20 ओवर में 218 रन का स्कोर खड़ा किया. अफगानिस्तान के लिए पिछले 3 मैच में कमाल की गेंदबाजी करने वाले फजलहक फारूकी को एक भी विकेट नहीं मिला. कप्तान राशिद खान और नूर अहमद के विकेट के खाते में भी 0 दर्ज हुआ. गुलबदीन नईब ने अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक 2 विकेट झटके.
शतक से चूके बदकिस्मत पूरन
तीसरे नंबर पर उतरे बाएं हाथ के खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन इस दौरान टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले शतकवीर बनने से सिर्फ तीन रन दूर रह गए। आखिरी ओवर की चौथी बॉल पर दूसरा रन चुराने के लिए उन्होंने पूरी जान झोंक दी थी, लेकिन रन आउट हो गए। इस तरह उनकी 53 गेंद में 98 रन की विस्फोटक पारी का अंत हुआ। पूरन ने 184.90 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करते हुए छह चौके और आठ छक्के उड़ाए।
लगातार तीन मैच जीत चुकी हैं दोनों टीमें
वेस्टइंडीज़ और अफगानिस्तान की टीमें ग्रुप-सी में मौजूद हैं. दोनों टीमें ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले के लिए आमने-सामने हैं. अब तक दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पिछले तीनों मैच जीते हैं. अब आज एक टीम का विजयी रथ टूटेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज किस टीम को हार मिलती है. पिछले तीनों ही मैचों में दोनों टीमें शानदार लय में दिखाई दी हैं.