रायपुर/आरंग। RAIPUR NEWS : आरंग में पशु तस्करी के शक में पिटाई के बाद घायल तीसरे युवक की भी मौत हो गई है। पिछले 10 दिनों से रायपुर के एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत उसका इलाज चल रहा था, जिसे कल ही DKS हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जहां आज उसने दम तोड़ दिया।
इन्ह्ने भी पढ़ें : ARANG NEWS : आरंग में माॅब लिंचिंग का मामला; गौ तस्करी के आरोप में तीन युवकों की पीट पीटकर हत्या, एक गंभीर
आपको बता दें कि, बीते 7 जून को आरंग में पशु तस्करी के आरोप में पिटाई के बाद घायल युवक ने घटना के 10 दिन बाद दम तोड़ दिया। युवक का इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जिसके बाद उसे कल ही DKS अस्पताल में भर्ती कराया था जहां आज घायल युवक सद्दाम कुरैशी की मौत हो गई।
इससे पहले दो युवकों की मौत पहले ही हो चुकी है। मृतक घटना का इकलौता चश्मदीद गवाह था। हालत गंभीर होने के चलते उसका बयान भी दर्ज नहीं किया गया था। मामले की जांच के लिए रायपुर ASP कीर्तन राठौड़ के नेतृत्व में SIT का भी गठन किया गया है। ASP कीर्तन राठौड़ ने बताया कि SIT की टीम लगातार इस मामले में कार्यवाही कर रही है।