सैयद फ़ारूख अली, सुकमा। CG NEWS : बलौदाबाजार जिले के ग्राम महाकौनी में जैतखाम के अपमान और तोड़फोड़ के मामले में उचित कार्यवाही नहीं होने के कारण सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित रैली के दौरान हुए उग्र प्रदर्शन से जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित परिसर में भारी आगजनी हुई। इस घटना में सैकड़ों दो पहिया/चार पहिया वाहनों एवं शासकीय संपत्ति को भारी क्षति पहुंची है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS: पत्रकार को 50 हजार रुपए देने का किया गया ऐलान , बलौदाबाजार हिंसा में जली थी बाईक, माँ ने किया था गिफ्ट
वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा बलौदाबाजार में घटित इस उच्च घटना को गंभीरता से लेते हुए सीबीआई जांच की मांग करते हुए 18 जून 2024 को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में सभी कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, नगरपालिका, नगरपंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद एवं समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम से बलौदाबाजार घटना को लेकर सीबीआई जांच के लिए जॉइंट कलेक्टर सूरज कश्यप को ज्ञापन सौंपा है।