सरायपाली। सरकारी विभागों में पदस्थ शासकीय सेवक ही सरकार को चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ते, इसके कई उदाहरण सामने आ चुके हैं। मोटी तनख्वाह पाने के बावजूद रूपयों की लालच में अपना जमीर बेचकर धोखाधड़ी, जालसाजी के जरिए अनैतिक तरीके से आर्थिक लाभ लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई जरूर होती है, लेकिन ज्यादातर मामलों में विभागीय जांच की आड़ में ऐसे कर्मचारियों को लाभ पहुंचाया जाता है, इस वजह से इनके हौसले भी बुलंद रहते हैं।
ताजा मामले में छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सरायपाली इलाके के एसडीएम और राजस्व विभाग की टीम ने एक पटवारी के घर पर दबिश देकर उनकी करतूतों का खुलासा किया है। दरअसल पटवारी तहसील कार्यालय का फर्जी सील बनाकर किसान किताब में फर्जीवाड़ा कर रहा था। एसडीएम और राजस्व विभाग की टीम ने पटवारी के घर से फर्जी सील भी बरामद किया है। मामले में पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम कूणाल दुदावत को स्थानीय लोगों से शिकायत मिली थी कि इलाके का पटवारी तहसील कार्यालय का फर्जी सील बनाकर किसान किताब में फर्जीवाड़ा कर रहा है।