उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती की अधिसूचना हाल ही में जारी कर दी है। इस भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 20 जून से शुरू हो जाएगी। वहीं उम्मीदवार आखिरी तारीख 19 जुलाई 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।
read more : Government Jobs 2024: जून 4 के बाद छत्तीसगढ़ में होगी 10 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती
होम्योपैथिक फॉर्मासिस्ट के कुल 397 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही उनके पास 2 साल का होम्योपैथिक फार्मसिस्ट डिप्लोमा भी होना चाहिए। किस कैटेगरी में कितने पद हैं, इसकी डिटेल्स नीचे दी गई हैं।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023 (PET-2023) स्कोर कार्ड के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवार इस भर्ती में PET रजिस्ट्रेशन और पर्सनल डिटेल्स के जरिए लॉगइन कर करके अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के दौरान सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 25 रुपये एप्लिकेशन फीस के रूप में सब्मिट करनी होगी। आवेदन शुल्क जमा करने के बाद उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 01 जुलाई को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिकतम उम्र में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है। इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। PET-2023 स्कोर कार्ड के आधार पर उम्मीदवारों का चयन मुख्य लिखित परीक्षा के लिए किया जाएगा। ऐसे में आवेदन करने के बाद परीक्षा के लिए केवल वे उम्मीदवार ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे, जिन्हें इस के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।