दुर्ग। राजधानी में ड्रग्स का भंड़ाफोड़ होने के बाद से प्रदेश के सभी शहरों में नशे के खिलाफ अभियान जोरों पर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर राज्य के पुलिस मुखिया डीजीपी डीएम अवस्थी ने नशे के खिलाफ सख्ती बरतने का आदेश महकमे को दिया है। इस संदर्भ में उन्होंने इसी सप्ताह के शुरूआत में रेंज के आईजी और सभी जिलों के पुलिस कप्तानों की बैठक ली थी।
नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत शुक्रवार की देर रात दुर्ग स्थित गोल्डन सोशल क्लब के नाम से संचालित रेस्टोरेंट में छापा मारा गया। जहाँ आधी रात युवक और युवतियां हुक्के की दम लगाते नजर आएं। दुर्ग सीएसपी के नेतृत्व में मोहन नगर पुलिस ने दो संचालकों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। गोल्डन सोशल क्लब में लंबे समय से हुक्का बार संचालित करने की शिकायत मिल रही थी। मामले में पुलिस ने छापामार कारवाही करते हुवे दबिश दी।