अमृतसर, पंजाब | International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक अटारी वाघा सरहद पर आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारियों और जवानों ने उत्साहपूर्वक योग अभ्यास किया।
ब्रिगेडियर पवन बजाज ने इस अवसर पर कहा, “योग करने से आदमी निरोग रहता है और यह मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के लिए फायदेमंद है।”
योग दिवस के आयोजन में 100 से अधिक जवानों ने हिस्सा लिया और विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया। ब्रिगेडियर बजाज ने योग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि नियमित योग अभ्यास से जवानों की कार्यक्षमता और मानसिक शांति में सुधार होता है।