नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सेना ने आतंकवाद विरोधी अभियान का एक वीडियो जारी किया, जिसमें एक आतंकवादी को सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण करते हुए देखा जा सकता है।
दरअसल एनकाउंटर के दौरान सेना ने एक आतंकी जिंदा पकड़ा है। जवानों ने आतंकी को सरेंडर करने को कहा। साथ ही भरोसा दिलाया कि उसे गोली नहीं मारी जाएगी। ये सुन एक आतंकी ने जवान के सामने सरेंडर कर दिया। आतंकी के सरेंडर के बाद जवानों ने उसे पानी भी पिलाया। आतंकी की पहचान जहांगीर भट के रूप में हुई है।
एक अन्य वीडियो में, सुरक्षा बलों को जहांगीर के पिता के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है जिन्होंने अपने बेटे को बचाने के लिए जवानों के पैर छुए। एक सुरक्षाकर्मी ने पिता को बताया ‘अपने बेटे से कहो कि उसने बहुत अच्छा काम किया है। उसकी सभी पिछली गलतियों को भुला दिया जाएगा। लेकिन उसे फिर से आतंकवादियों के साथ नहीं जाना होगा।’
One SPO went missing with two AK-47 on 13 Oct 20. Same day, Jahangir Ah Bhat (31 yr old shopkeeper) from Chadoora had gone missing too. Today, he was apprehended with one AK rifle.#Kashmir https://t.co/D2p2WmHqal pic.twitter.com/44YdqxGTSe
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) October 16, 2020
असल में, एक 31 वर्षीय दुकानदार जहांगीर भट, 13 अक्टूबर को चौड़ोरा से लापता हो गया था। उनका परिवार उन्हें खोजने की कोशिश कर रहा था। सेना ने कहा कि शुक्रवार को उसे एक एके राइफल के साथ पकड़ा गया है। प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान जहांगीर अहमद भट के रूप में हुई है।