खरगोन | CRIME NEWS: खरगोन जिले में अवैध गो वंश की तस्करी को लेकर पुलिस ने बडी कार्यवाही की है। महेश्वर थाने की काकडदा पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुंबई आगरा हाइवे अवैध गो वंश की तस्करी कर रहे चार ट्रको में से करीब 15 लाख रूपये के 50 गोवंश बरामद किये है।
गो वंश पंजाब पासिंग चार ट्रकों में भरकर पंजाब के अमृतसर के मजीठा से महाराष्ट्र के सोलापुर में वध के लिए आरोपी लेकर जा रहे थे। पुलिस ने 9 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
दो आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस की कार्यवाही से गो वंश माफियाओ में हडकंप मच गया है। एसपी धर्मराज मीना के निर्देश पर पुलिस ने 9 आरोपीयो के अलावा दो गोवंश मालिको पर भी अवैध गोवंश की तस्करी को लेकर विभिन्न धाराओ में प्रकरण दर्ज किया है। महेश्वर पुलिस द्वारा जब्त चारो ट्रकों की कीमत करीब 90 लाख रुपए आंकी जा रही है।
जबकि गोवंश और ट्रकों की कुल कीमत एक करोड़ पांच लाख रुपए बताई जा रही है। जब्त सभी गो वंश को गौशाला में भेजा गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार सभी 9 आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है की आरोपीयो के तार किसी बडे गिरोह या नेटवर्क से जुडे हुए है।