गरियाबंद—बड़ी खबर गरियाबंद से आ रही है यहां फिर एक हाथी की मौत की जानकारी आ रही है इस बार बाघ द्वारा हाथी के बच्चे को घायल करने के बाद उसकी मौत होने की सूचना है वन अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है वन अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास बाघ के पंजो का निशान मिले हैं वही हाथी के पैर और पिछले हिस्से में चोट भी मिली है खास बात यह है कि इसी पहाड़ी पर पहले भी एक छोटे हाथी की मौत हो चुकी है।
ओढ़ आमामोरा की पहाड़ियों पर पहुंचे 22 हाथियों के दल में एक हाथी की मौत पहले धवलपुर के पारा गांव में करंट लगने से हो चुकी थी आज उसी दल के एक नन्हें शावक की भी मौत की सूचना है, बताया जा रहा है कि और आमामोरा और कुकरार के बीच हाथी के शावक को बाघ ने शिकार करने का प्रयास किया जिसके बाद हाथी का शावक घायल हो गया, कुछ समय घायल रहने के बाद बीती रात हाथी शावक की मौत हो गई जानकारी ग्रामीणों को लगी ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना भेजी जिसके बाद वन अधिकारी पशु चिकित्सकों को लेकर पोस्टमार्टम कराने पहुंचे हाथी के शव को ओढ़ लाया गया
जहां पोस्टमार्टम कर हाथी के शव को दफना दिया गया खास बात यह है कि उड़ीसा से आया यह हाथी का दल अपने दूसरे साथी को गंवा चुका है इसके माह भर पहले जब यह दल पहाड़ से नीचे उतर कर नेशनल हाईवे के करीब पहुंचा ही था कि विद्युत तार की चपेट में आकर दल का नेतृत्व कर रहा एक हाथी जान गवा चुका है इसके बाद बीती रात एक और हाथी की मौत हो चुकी है पिछली बार एक हाथी मरने के बाद आसपास के गांवों में हाथी के दल ने खूब आतंक मचाया था फसलें रौंदी थी तथा कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचाया था अब नन्हें शावक की मौत के बाद औढ आमामामोरा क्षेत्र ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है वैसे भी बीते कुछ समय से हाथियों के आतंक से यह क्षेत्र काफी परेशान था अब ग्रामीण और अधिक डरे हुए हैं।
वैसे आज हुई इस घटना के बाद अब अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करदी है।