भोपाल। Bhopal Crime News : भोपाल के हनुमानगंज थाना पुलिस ने 14 करोड़ रुपए की धोखधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मुंबई एयरपोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, बीते 9 अप्रैल को फरयादी जयनारायण चौकसे ने शिकायत की थी कि, आरोपी मोहम्मद सरवर खान ने 14 करोड़ की धोखाधड़ी की है। आवेदन की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया और जब से ही उसकी तलाश थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश के लिए मुखबिरों से लगातार संपर्क किया गया। आरोपी के मोबाईल नंबर की काल डिटेल खंगाली गई और आरोपी के बैंक खातों की जानकारी निकाली गई। तकनीकी सबूतों के आधार पर आरोपी के मुम्बई में होने की सूचना मिलने पर टीम गठित कर मुम्बई के लिए टीम रवाना की गई। पुलिस टीम ने आरोपी मोहम्मद सरवर को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुम्बई से पकड़ लिया वह विदेश भागने की फिराक में था।
खाते में जमा एक करोड़ रुपए फ्रीज
भोपाल पुलिस की गिरफ्त में आए सरवर की बैंक डिटेल्स खंगालने के बाद उसके एक खाते को भी सीज किया गया है, जिसमें करीब एक करोड़ रुपए जमा थे। असल में ये मामला जमीन के कारोबार से मिली रकम से जुड़ा हुआ है। आरोपी मोहम्मद सरवर खान ने यह रकम धोखाधड़ी करते हुए अपने और अन्य लोगों के बैंक खातों में जमा करा ली थी और फरार हो गया था। फिलहाल मोहम्मद सरवर ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।