भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कैबिनेट बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहेंगे। सुबह 10:30 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक होगी जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में बैठक होगी। कैबिनेट बैठक में बजट का प्रजेंटेशन होगा। जिसमें सभी मंत्री अपना सुझाव दे सकेंगे। इस दौरान कई प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी और उन पर मुहर लगेगी।
read more : MP NEWS: छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM ने MP के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की मुलाकात
कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनरों की महंगाई राहत बढ़ाने, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति, सिंचाई और सड़क परियोजनाओं के साथ अन्य योजनाओं के लिए प्रावधान किए जाएंगे। बजट प्रस्तावों पर कैबिनेट में विचार कर अंतिम रूप दिया जाएगा।इसके अलावा बैठक में सभी ब्लाॅक में स्थापित मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं का संचालन निजी जनसहभागिता, अन्य राज्यों के सैनिक स्कूलों में पढ़ रहे प्रदेश के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने और रेलवे से जुड़ी परियोजनाओं के लिए लोक निर्माण विभाग को नोडल विभाग बनाने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
सीएम डॉ मोहन यादव का दिल्ली दौरा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। कैबिनेट बैठक के बाद सीएम दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहां केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकातकरेंगे। दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह से भी उनकी मुलाकात हो सकती है। सीएम आज रात दिल्ली में ही रुकेंगे।