रायपुर । टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया ने बेखौफ अंदाज में खेल दिखाया, जिसकी शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा ने की।
धमाकेदार ओपनिंग से जो टोन सेट हुआ तो हर मोर्चे पर कंगारू नाकाम होते नजर आए। हालांकि ट्रेविस हेड ने एक बार फिर भारतीय फैन्स की धड़कनें जरूर बढ़ाई थीं।इसी बीच रोहित शर्मा की CM विष्णुदेव साय ने तारीफ की है। उन्होंने X पर लिखा, टी-20 वर्ल्ड कप में कंगारुओं को 24 रनों से पटखनी देकर सेमी फाइनल में प्रवेश करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं।धुंआधार पारी के लिए कप्तान RO-Hitmen का हार्दिक अभिनंदन।बता दे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। टूर्नामेंट में इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डीकॉक और अमेरिका के बल्लेबाज़ ऐरन जोन्स ने 22-22 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था।
कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 92 रनों की पारी
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 92 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रन बनाए। भारत ने यह मैच 24 रनों से जीत लिया।भारत ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया से पिछले साल हुए वनडे विश्व कप की हार का बदला चुकता कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने उस वक्त फाइनल में भारत को हराकर विजेता बनने का सपना तोड़ दिया था और अब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसके लिए आगे की राहें बेहद मुश्किल कर दी है। भारत ने सुपर आठ चरण में अपने तीनों मैच जीते और वह छह अंकों के साथ ग्रुप एक में शीर्ष पर रही। ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन मैचों के बाद दो हार और एक जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान के दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है।