David Warner Retirement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आखिरी सुपर 8 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्का कर लिया है. अब भारत की भिड़ंत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी.
इसी बीच सेमीफइनल की रेस से बाहर होते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर नेअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अपने अंतिम टी20 मुकाबले में भारत के खिलाफ डेविड वार्नर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 6 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
डेविड वॉर्नर का शानदार करियर
David Warner Retirement डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड ने 2009 में टी20 फॉर्मेट से ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने 11 जनवरी 2009 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला था. इसके बाद वॉर्नर ने 18 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया. डेविड वॉर्नर ने 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में अपना डेब्यू किया.
- टेस्ट : 112 मैचों में 8786 रन बनाए (अर्धशतक 37 / शतक 26)
- वनडे : 161 मैचों में 6932 रन बनाए (अर्धशतक 33 / शतक 22)
- टी20 : 110 मैचों में 3277 रन बनाए (अर्धशतक 28 / शतक 1)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला और दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को खेला जाएगा जबकि इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को होगा। पहले सेमीफाइनल अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच में खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच में होगा।