जशपुरनगर। जशपुर जिला उन जिलों में से एक है जो अपनी कई उपलब्धियों, सांस्कृतिक, परम्परा और प्राकृतिक सौंदर्य, शिक्षा सहित अन्य वजहों से जाने जाते हैं। वहीं यहां के लोग हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुके हैं और यह सिलसिला अनवरत जारी है। जशपुर जिला शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिवर्ष अपना परचम लहरा रहा है। 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम के बाद अब यहां के छात्रों ने कई प्रतियोगी परीक्षाओं सहित देश के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में उच्च शिक्षा में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। इन्हीं में से एनआईटी, आईआईटी, आईआईआईटी, अन्य तकनीकी संस्थानों सहित राज्य सरकारों द्वारा वित्तपोषित/मान्यता प्राप्त संस्थानों/विश्वविद्यालयों में स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों बीई/बी.टेक में प्रवेश के लिए आयोजित जेईई मेंस व जेईई एडवांस्ड परीक्षा में जशपुर के छात्र आयुष कुमार साहू ने सफलता हासिल की है।
जेईई एडवांस्ड में एआईआर रैंक 3664 अंक के साथ हासिल की सफलता
विगत दिनों घोषित हुए जेईई एडवांस्ड परीक्षा-2024 के परिणाम में जशपुरनगर के छात्र आयुष कुमार साहू
ने सफलता हासिल कर पूरे जिले समेत प्रदेश का नाम रौशन किया है। आयुष की इस सफलता से उनके परिवार में जश्न का माहौल है। वही आयुष को इस सफलता के लिए कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने बधाई दी हैं। जेईई एडवांस्ड में एआईआर रैंक 3664 अंक के साथ आयुष ने सफलता हासिल की है। इस बेहतर रैंक के साथ आयुष का देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक आईआईटी-खड़गपुर में चयन हो गया है।
पहले प्रयास में ही हुए सफल, बढ़ाया प्रदेश का मान
छात्र आयुष कुमार ने जेईई एडवांस्ड में 360 में 184 अंक प्राप्त किए है। आयुष ने बतया कि वह 12वीं की पढ़ाई के साथ ही जेईई के लिए राजस्थान में कोचिंग ले रहा था। जेईई मेंस उन्होंने 99.30 परसेंटाइल और जेईई एडवांस्ड में 667 कैटेगरी रैंक के साथ ऑल इंडिया स्तर पर 3664 रैंक हासिल की है। आयुष ने सफलता का श्रेय अपने माता- पिता, अभिभावकों व गुरुजनों को देते हुए कहा कि उनके बेहतर मार्गदर्शन से ही यह सफलता हासिल किया है। छात्र आयुष ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति के आधार पर किसी भी सफलता को आसानी से हासिल किया जा सकता है।
माता-पिता ने बेटे की इस सफलता पर जताई खुशी
पिता नकुल साहू और माता सरिता साहू ने बेटे की इस सफलता पर खुशी जताई। पिता ने कहा कि आयुष बचपन से ही होनहार है, 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में आयुष ने बेहतर किया था। हमारे परिवार में ज्यादातर लोग डॉक्टर है। बेटे को जो भी बनना और करना है उसके लिए उसे पूरी आजादी है, बेटे का देश के एक बेहतर प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में शिक्षा प्राप्त करना हर माता पिता के लिए गर्व की बात होगी। परिवार में खुशी का माहौल है और एक पिता के नाते अपने बेटे पर मुझे गर्व है।आयुष के पिता नकुल साहू जिला अस्पताल में कार्यरत हैं और माता स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल में शिक्षिका है। उनकी एक बहन है जो की अभी कक्षा 8वीं में अध्यनरत है।आयुष साहू शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं उनकी शुरुआती शिक्षा कक्षा पहली से पांचवी तक केंद्रीय विद्यालय जशपुर में हुई। इसके बाद उन्होंने सैनिक स्कूल अंबिकापुर में पांचवी से दसवीं तक की शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद आयुष कोटा के एलेन कोचिंग सेंटर मे जेईई मैंस और एडवांस की तैयारी के लिए गए और वहां ग्लोबल इंग्लिश मीडियम स्कूल कोटा में 12वीं की शिक्षा ग्रहण करते हुए इन्होंने इस वर्ष 2024 के जेईई मेंस की परीक्षा में 99.30 परसेंटाइल और जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक 3664 प्राप्त किए ।