रायपुर। राजधानी रायपुर में तेजी से बढ़ रहे क्राइम के ग्राफ को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है। पुलिस ने चाकूबाजों के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि चाकूबाजों के खिलाफ इस अभियान में पुलिस ने 5 सब डिवीजन के अंतर्गत 20 थानों में 550 चाकूबाजों की पहचान की है। इस अभियान के लिए वरिष्ठ पुलिस अफसरों ने सभी थानेदारों को निर्देश जारी किया है।
बता दें कि राजधानी रायपुर में आए दिन लूट और चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही है। बीते दिनों भी चाकूबाजों ने कोंडागांव के एक व्यापारी पर हमला कर दिया था, जिससे कारोबारी की मौत हो गई। वहीं, कुछ दिनों पहले ही चाकूबाजों ने राजधानी के एक वाहन चालक पर हमला कर मोबाइल और कैश लूटकर फरार हो गए थे।