बिलासपुर। Chhattisgarh : जिले में पुलिस ने बिलासपुर के पेण्ड्रीडीह ओवरब्रिज के पास से देशी कट्टा और धारदार हथियार के साथ तीन अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में थे।
इन्हें भी पढ़ें : CG Accident News : राजधानी में दो कार की आमने- सामने जबरदस्त भिड़ंत, 2 मेडिकल स्टूडेंट की मौत
पूरा मामला बिलासपुर के पेण्ड्रीडीह बाईपास की है, जहां पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि पेण्ड्रीडीह चौक ब्रीज के नीचे मस्तुरी मार्ग में देशी कट्टा एवं चाकू से लैस तीन लोग खड़े हैं और कोई बड़ी घटना को अंजाम दें सकते हैं, सूचना मिलते ही CSP निमितेश सिंह के निर्देश पर टीम बनाकर पेण्ड्रीडीह चौक के पास घेराबंदी कर तीनो आरोपी रंजन कुमार. मुकेश कुमार और रूपेश कुमार को पकड़ लिया गया है।
गिरफ्तार तीनो अन्य राज्य गढ़वा झारखण्ड से है, इनके कब्जे से एक देशी कट्टा तथा एक बाइक एवं दो नग धारदार चाकू जप्त किया गया है। तीनों आरोपियों पर 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर न्यायिक रिमाण्ड के लिए भेजा दिया गया है।