पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव से नामांकन वापसी के लिए कल आखिरी दिन शेष है। भाजपा, कांग्रेस और जनता कांग्रेस सहित कुल 19 लोगों ने उम्मीदवारी की थी, जिसमें से जनता कांग्रेस के अमित जोगी और ऋचा जोगी समेत कुल 6 लोगों का नामांकन निरस्त किया गया है। इसके बावजूद मरवाही के रण में भाजपा के डाॅ0 गंभीर सिंह व कांग्रेस के केके धु्रव मिलाकर कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। कल नामांकन वापसी के अंतिम दिन शाम 5 बजे के बाद सही मायने में तय होगा कि कुल कितने प्रत्याशी मरवाही के रण में अपना भाग्य आजमाएंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने जनता कांग्रेस के नेता अमित जोगी का जाति प्रमाण प्रमाण निरस्त कर दिया। इसके पीछे तर्क और आधार पिता की जाति का दिया गया, जिसे पहले ही निरस्त किया जा चुका है। लिहाजा मरवाही चुनाव का नामांकन स्वमेव ही निरस्त हो गया। वहीं अमित जोगी की पत्नी का भी नामांकन इसी आधार पर निरस्त किया गया है।
कुल 6 लोगों के नामांकन निरस्त
1 अमित जोगी,
2 ऋचा जोगी,
3 ओमकरण पोर्ते,
4 गुलाब सिंह,
5 मूलचंद कुशराम
6 पुष्पेश्वरी तंवर