रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अमित जोगी की जाति पर आए फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2003 का चुनाव नकली आदिवासी मुद्दे को सामने रखकर लड़ा था। भाजपा को उस समय जीत हासिल हुई, तो दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के साथ जुगलबंदी कर ली। कांग्रेस की सरकार बनते हुए भी क्यों नहीं बन पाई, इसका जवाब प्रदेश की जनता को बेहतर मालूम हो चुका है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखे वार करते हुए कहा कि जोगी की जाति को लेकर भाजपा ने बड़ा खेल किया। सत्ता में रहते हुए जानबूझकर जोगी की जाति की हकीकत को सामने नहीं आने दिया। 15 सालों तक सच्चाई को दबाकर रखा गया, जबकि इसका फैसला काफी पहले हो चुका था। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि डाॅ. रमन सिंह ने जोगी की जाति को प्रमाणित नहीं होने दिया। जिसका खामियाजा आज अमित जोगी को भुगतना पड़ रहा है।
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के राजभवन में राजनीतिकरण हो रही है, प्रदेश की राजनीति में राजभवन की दखलांदाजी बढ़ती जा रही है। गैर भाजपा शासित प्रदेशों में राजभवन की दखलांदाजी क्यों बढ़ रही है, केंद्र सरकार को स्पष्टीकरण देने की जरूरत है।