भरत सिंह चौहान/जांजगीर चांम्पा। CG NEWS : विकासखंड शिक्षा अधिकारी पामग्रह मे वित्त प्रभारी हेमंत श्रीवास सहायक ग्रेट 02 का कारनामा चरम सीमा पर है, शासन से स्पष्ट आदेश नहीं होने बाद भी संसोधन पश्चात पदोन्नत शाला के कर्मचारी का वेतन आहरण कर लिया गया है। जबकि संबधित कर्मचारी को शासन से एकतरफा कार्य मुक्त कर दिया था, संबधित कर्मचारी के द्वारा कार्यमुक्ति आदेश को लेने से इंकार कर संसोधन शाला में ही जमे रहे संतोष कुमार टंडन शिक्षक एल. बी का विगत 04 माह का वेतन शासन के स्पस्ट आदेश नहीं होने के बाद भी भुगतान कर दिया गया। उसके बाद भी मटोरा दिनकर, सुनीता रात्रे, रमेश कुमार साहू एवं अन्य का भी वेतन भुकतान कर दिया गया है। संम्बंधित खंड प्रभारी पूर्व से ही विवादित है। अब यह विदित होता है कि खबर छपने के बाद विभाग संबधित के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है।